मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण 2023
October 23, 2023

स्वच्छता ही सेवा अभियान

चलो सफाई की आदत डालें डॉ वीरेंद्र सिंह
आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को दिगंबर जैन कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह जी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य जी ने स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि गंदगी से बड़े बीमारी स्वच्छता की करो तैयारी चलो सफाई की आदत डालें गंदगी को कूड़ेदान में ही डालें जब हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा तभी हमारा सपना भी सच और स्वस्थ होगा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन गर्ग जी ने एक स्लोगन स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत दिगंबर जैन कॉलेज के बी०एड० छात्र – छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में डॉ किरन गर्ग एवं शिक्षक साथी प्रोफ़ेसरो के सहयोग से स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय एवं उसके आसपास के सार्वजनिक स्थल पर साफ सफाई की गई। तत्पश्चात एक रैली का आयोजन किया गया। रैली मलिन बस्ती तक गई और मलिन बस्ती में समाज को स्वच्छता की प्रति जागरूक किया गया। मलिन बस्ती में डॉ किरन गर्ग ने अपनी स्वयंसेविकाओं के साथ वहां रहने वाले लोगों को बताया कि अधिकतर बीमारी केवल अस्वच्छता के कारण होती हैं यदि हम अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ बनाएंगे तो हम अधिकतर बीमारियों से बचे रहेंगे। स्वच्छता से ही हम अपने राष्ट्र को सुंदर और प्रगतिशील बना सकते हैं इस अवसर पर रोवर लीडर डॉ महेश कुमार मु६ाल, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ सतीश पाल सिंह, डॉ कविता अग्रवाल, डॉ दीपक जैन एवं वैभव, अंशिका, सुरेश, रवि, आकाश, नीरज आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.