हम सृजन शक्ति हैं देश की तरक्की है- डॉ वीरेंद्र सिंह
October 23, 2023
स्वच्छता ही सेवा अभियान
October 23, 2023

मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण 2023

नारी का करो सम्मान नारी रतन की खान प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को बी० एड० विभाग में डॉ किरन गर्ग के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम चतुर्थ चरण का आरंभ हुआ । इस कार्यक्रम में दीप प्रवज्जलन प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया ।
डॉ हरेंद्र मलिक ने नारी शक्ति के ऊपर अपने विचार रखते हुए कहा कि नारी को अधिकार उसके अपनी जागरूकता से ही मिल सकते हैं
अतः प्रत्येक नारी को जागरूक होना चाहिए
डॉ सतीश पाल सिंह ने कहा नारी को सर्वप्रथम शिक्षित होना चाहिए शिक्षा के माध्यम से ही वह अधिकारों को प्राप्त कर सकती है।
डॉ कविता अग्रवाल ने कहा कि नारी समाज का आधार है नारी सृजन की अभिव्यक्ति है नारी के माध्यम से ही आप एक स्वस्थ समाज की संरचना कर सकते हैं। डॉ दीपक जैन ने कहा कि नारी पूज्य है, नारी का सम्मान करके ही समाज में आप संतुलन स्थापित कर सकते हैं नारी शक्ति का प्रतीक है और शक्ति आत्मविश्वास और शिक्षा के माध्यम से ही आ सकती है। डॉ किरन गर्ग ने कहा कि नारियों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सफल बनना है। समाज के संरक्षण के लिए और समाज को सही दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए नारी को शिक्षित होने के साथ-साथ स्वावलंबी भी बनना पड़ेगा। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह जी कहा कि नारी का विकास समाज का विकास है। नारी अपना विकास शिक्षित होने के माध्यम से ही कर सकती है।
तत्पश्चात बीएड डिपार्टमेंट में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मीनाक्षी,सोनाली, दीपा, शालू, प्रीति,शुभम, अमित ,रोहित आकाश आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.